प्रमुख सचिव ने एमबीबीएस के छात्रों को वितरित किए पदक
मेडिकल कॉलेज में दीक्षांतव वाषिर्कोत्सव का आयोजन
मेरठ। मंगलवार को मेडिकल कालेज के स्थापना दिवस के अवसर पर दीक्षान्त समारोह एवं महाविद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मेडिकल के छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया। इस वर्ष दीक्षांत समारोह में 23 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 52 विद्यार्थियों को डिसटिन्कशन, 23 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट आफ मेरिट, 53 विद्यार्थियों को आनर्स सर्टिफिकेट तथा 1 विद्यार्थी को चल वैजयन्ती प्रदान की गयी।
समारोह का शुभारम्भशोभा यात्रा द्वारा किया गया, तत्पश्चात् सरस्वती वन्दना एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। तदोपरांत मुख्य अतिथि श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, आई ए एस, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नुपुर गोयल मुख्य विकास अधिकारी, मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डा. आर.सी. गुप्ता, प्रो. मृदुल गुप्ता, कुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, प्रमुख अधीक्षक डा. धीरज राज, , डा प्रीती सिन्हा, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष एनाटोमी विभाग एवं चेयरमेन एकेडेमिक अवार्ड कमेटी डा. गौरव गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
मुख्य अतिथि पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर मालयार्पण किया व परिसर का भ्रमण किया एवं मरीजों की दी जा रही सुविधाओ को देखा। मुख्य अतिथि ने मेडिकल कॉलेज में नये बने अतिथि गृह का लोकार्पण किया साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज के सी.सी.टी.वी. कन्ट्रोल रूम, पी.एम.एस एस.वाई. सुपर स्पेशियलिटी का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् इमरजेन्सी में नवस्थापित सी.टी. स्कैन का भी लोकार्पण किया तथा इमरजेन्सी का निरीक्षण भी किया। अतिथि ने अपने निरीक्षण में सुविधाओं को संतोषजनक पाया।निरीक्षण एवं लोकार्पण के पश्चात् प्रमुख सचिव ने सभी संकाय सदस्यों के साथ बैठक कर चिकित्सकीय सुविधाओं को और बेहतर बनाये जाने के विषय मे चर्चा की।
प्राचार्य ने दीक्षांत समारोह में आये गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् दीक्षान्त समारोह के अन्तर्गत डा. गौरव गुप्ता एवं डा. अन्शु टण्डन द्वारा एमबी.बी1.एस1 के 144 एवं स्नातकोत्तर परीक्षा में डिप्लोमा के 2021 बैच के 12 एवं 2022 बैच के 11 परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रस्तुत किया गया, जिन्हें कुलपति द्वारा उपाधि प्रदान की गई साथ ही साथ कुलपति द्वारा इन विद्यार्थियों को आदेश एवं उपदेश भी दिये गये एवं प्रोफेसर डा1 प्रीति सिन्हा, डीन एकेडमिक ने इन विद्यार्थियों को चिकित्सीय शपथ दिलाई। तत्पश्चात डा गौरव गुप्ता ने स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र पाने वाले विद्यार्थियों को प्रस्तुत किया।
इस वर्ष दीक्षांत समारोह में 23 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 52 विद्यार्थियों को डिसटिन्कशन, 23 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट आफ मेरिट, 53 विद्यार्थियों को आनर्स सर्टिफिकेट तथा 1 विद्यार्थी को चल वैजयन्ती प्रदान की गयी।
'फाइनल एम०बी०बी०एस० प्रोफेशनल पार्ट-2' में डा० मधुर तोमर को 02 गोल्ड मेडल सहित 07 प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। वह अपने बैच में परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे। डा० राशि गर्ग को 02 गोल्ड मेडल एवं 8 प्रमाण पत्रों के साथ द्वितीय स्थान पर रही।
डा० राशि गर्ग को त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल, (एमबीबीएस के सभी विषयों में चारों प्रोफेशनल्स में सबसे अधिक अंक योग लाने के लिए) एवं कुमारी फैजा शमशाद को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ छात्रा के लिए एस०के० गोयल मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
फाइनल एम.बी.बी.एस. प्रोफेशनल पार्ट-1' में कुमारी हीना रहमान को 02 गोल्ड मेडल सहित 07 प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, वह प्रथम स्थान पर रही। कु० रूशाने जैहरा 04 प्रमाण पत्र पाकर द्वितीय स्थान पर रही।'एम०बी०बी०एस० द्वितीय प्रोफेशनल में कु० फैज़ा शमशाद 3 गोल्ड मेडल तथा 9 प्रमाण पत्र सहित प्रथम स्थान पर रहीं। कु० भव्य शर्मा 1 गोल्ड मैडल तथा 5 प्रमाण-पत्र लेकर द्वितीय स्थान पर रहीं।'एम०बी०बी०एस० प्रथम प्रोफेशनल में कु० सहीफा मरियम 03 गोल्ड मेडल तथा 09 प्रमाण पत्रों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। कु० गरिमा गुप्ता 04 प्रमाण पत्रों के साथ द्वितीय स्थान पर रही।
डा० रजनी एवं डा० जी०एस०गुप्ता चल वैजयन्ती फॉर ओवर आल बैस्ट इन्टर्न बैच 2019 की कु० गौरी सिंह को दिया गया।इस वर्ष "प्रधानाचार्य गोल्ड मेडल फॉर स्टूडैन्ट आफ द ईयर-2024 2023 बैच की कुमारी लावण्या वर्मा रही।अपने विषयों में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कुल 52 विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता प्राप्त की है।इस वर्ष मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य द्वारा 13 छात्र/छात्राओं को "प्रिंसिपल अप्रिसियेशन अवार्ड" भी दिया गया (सूची संलग्न है)।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने डिग्री पाने वाले छात्रो को सकारात्मक दृष्टिकोण रखने, तेजी से बदलते हुये समय के साथ सीखने की प्रवृति, टीम के निर्माण कर कार्य को सुगमता के साथ करनेभविष्य को बनाने हेतु सुनने की आदत डालने, पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियाँ विकसित करने, तथा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने हेतु और सपनो को पूरा करने के लिये प्रोत्साहित किया।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर कॉलेज की वार्षिक पत्रिका "DENDRITE" के पहले संस्करण का भी अधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया गया। यह पत्रिका कॉलेज के विभिन्न विभागो और छात्रो द्वारा हासिल की गई उपलब्धियो, सम्मेलनो व गतिविधियो, प्रकाशनो और अन्य सह- पाठ्यकम उपलब्धियो को प्रदर्शित करती हैं। इस पत्रिका की पहल प्राचार्य डा० आर०सी० गुप्ता के नेत्रत्व एवं सहयोग के अंतर्गत हुआ। पत्रिका संपादन डा० नेहा सिंह, अध्यक्ष क्लीनिकल सोसाइटी के मार्गदर्शन में किया गया। उक्त पत्रिका को साकार करने के एवं पत्रिका के अंर्तवस्तु को पत्रिका की संपादक प्रमुख मेद्या चट्टोपाध्याय ने यू.जी. एम.बी.बी.एस. छात्रो की एक टीम के द्वारा अपने अथक प्रयासो द्वारा कराया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन डा. आर.सी.गुप्ता और डा. गौरव गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यकम का सफल संचालन डा. अन्शु टण्डन एवं डा. मेघा कुलश्रेष्ठ ने किया।कार्यक्रम के अंत मे सभी को धन्यवाद ज्ञापन 'डॉ धीरज राज' प्रमुख अधीक्षक, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा दिया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज, मेरठ के संकाय सदस्य, विद्यार्थीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिये प्राचार्य डा. आर.सी. गुप्ता ने सभी समितियो को धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment