ब्राह्मण समाज की अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 

 खानपुर विधायक के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा 

मेरठ।  मंगलवार को  समाजसेवी  एडवोकेट रामकुमार शर्मा के  मार्गदर्शन में निम्बस बुक स्टोर कार्यालय, पर समाज की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई, जिसमें  प्रमुख रूप से  अखिलभारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज , राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण शर्मा , युवा नेता ऋषभ पाराशर,  जिला अध्यक्ष अजय शर्मा जी, महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,  विकास शर्मा, योगेन्द्र कुमार आदि सम्मिलित हुए।

बैठक में अधिवक्ता रामकुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि  उत्तराखंड के खानपुर विधायक पं. उमेश कुमार शर्मा  के साथ हुई घटना की  हम कड़ी निंदा करते हैं और समाज से आह्वान करते हैं अपने सम्मान की रक्षा के लिए उमेश शर्मा  के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे।युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज  ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का समय है, समाज की अस्मिता को ठेस पहुचाने वालों को कड़ा  जवाब दिया जाएगा।। राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 30 जनवरी को मेरठ के गढ़ रोड स्थित निम्बस वाटिका में ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 31 जनवरी 2025 को लक्सर ,उत्तराखंड में होने वाली पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मणों को जाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी और अन्य सामाजिक विषयों पर चर्चा की जाएगी।।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts