शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया सुप्रीम कोर्ट का शैक्षणिक भ्रमण 

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय, के एसएलसीएस विभाग के छात्रों ने आज सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया का दौरा किया, जिसका उद्देश्य उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्रदान करना था। इस दौरान छात्रों ने लाइव कोर्ट कार्यवाही, जजों की लाइब्रेरी और सुप्रीम कोर्ट संग्रहालय का अवलोकन किया।  

इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जुरिस्ट, लंदन के चेयरमैन, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आदिश सी. अग्रवाल ने छात्रों का स्वागत किया और सभी अतिथियों एवं छात्रों को पटका भेट  कर सम्मानित किया।  इसके अतिरिक्त, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव  के.सी. कौशिक ने छात्रों के साथ  वृहद जलपान का आयोजन किया और सुप्रीम कोर्ट के दौरे की महत्ता पर प्रकाश डाला।  इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान कार्यक्रम संयोजक एसएलसीएस के निदेशक प्रो. पी.के. गोयल, डॉ. मोहम्मद आमिर, डॉ. पल्लवी जैन और डॉ. अभिषेक डबास छात्रों के साथ उपस्थित रहे।  यह दौरा छात्रों के लिए उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन में एक मील का पत्थर साबित हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts