बिना हेलमेट  से नहीं मिलेगा पेट्राेल, तैयारी पूरी 

 पंप संचालकों ने पंपों पर लगाए नोटिस , ट्रेैफिक विभाग रखेगा कड़ी नजर 

 मेरठ।हादसों पर लगाम लगाने के लिए मेरठ समेत पूरी यूपी में कल यानी रविवार से बाइक सवार चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल  नहीं मिल पाएगा। नियम को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से टीमों का गठन किया गया है। नियमों का पालन करने के  लिए पंप संचालकों ने अपने -अपने पंपों पर नोटिस लगा दिए है। 



दरअसल बिना हेलमेट के हादसों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हो रही थी। हादसों को रोकने के लिए शासन स्तर की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गये थे। शासन का मकसद है कि इससे हादसों को रोकने में काफी मदद मिलेगी। इसी को देखते हुए रविवार यानी गण तंत्र दिवस से यह नियम लागू किया जा रहा हे। कल से दुपहिया वाहन चालक एवं उसके पीछे बैठने वाली सवारी के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालक को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भी नहीं दिया जाएगा। शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर इसको लेकर बैनर और पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए हैं।  नियमों को सख्ती से पालन करने के लिए डीएम व एसएसपी की ओर से टीमों का गठन किया गया है। जो टीमों की लगातार मॉनेटरिंग करेगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts