चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में पत्रकार बन्धुओं के साथ की गयी बैठक
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार विभिन्न विभागों समन्वय स्थापित करते हुए शुक्रवार को प्रस्तावित वृहद विधिक साक्षरता शिविर /सेवा शिविर के सम्बन्ध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पत्रकारों की एक बैठक कर जन-सामान्य में प्रचार-प्रसार हेतु विधिक साक्षरता शिविर की जानकारी प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
वृहद विधिक साक्षरता शिविर का प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु पत्रकार बन्धुओं के साथ चौदह न्यायालय भवन के सभागार कक्ष में बैठक आहूत की गयी है। ब्रजेश मणि त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश / सदस्य वृहद साक्षरता शिविर आयोजन समिति द्वारा पत्रकार बन्धुओं को 23 मार्च 2025 को प्रस्तावित वृहद विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से किस प्रकार से आम जनता को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जायेंगा, विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
उदयवीर सिहं, अपर जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ द्वारा पत्रकार बन्धुओं को अगवत कराया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा बृहद साक्षरता शिविर से पूर्व लघु विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेंगी तथा उनको विधिक अधिकारो के सम्बन्ध में भी जागरूक किया जायेंगा ताकि वह सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा जनपद मेरठ के सभी विभागों सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचानें व चिन्हित किये जाने हेतु अवगत कराया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment