कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों नें दिखाया दमखम 

यूपी स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता आरंभ 

मेरठ। यूपी दिवस के अवसर पर कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में जिला खेल विकास एवं प्रोत्याहन के तत्वावधान में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियागिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन पहलवानों ने नये -नये दांव पेच दिखाए। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 



 प्रतियोगिता में जनपद के 86 खिलाड़ियों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता का उदघाटन अनिल कुमार ,नगर मजिस्ट्रेट  द्वारा किया गया।डा.अतुल सिन्हा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ मण्डल,  द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर बैज व कैप लगाकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक  कुलविन्दर, अंशकालीन मानदेय प्रशिक्षक ,  ललित पंत , सलीम, अंकित, अभिषेक , धीरज, रजत चौहान,  मो. सलमान , अभिषेक अपना पूर्ण सहयोग देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया व  रितुराज जैन , महानगर अध्यक्ष बी.जे.पी द्वारा पुरस्कार वितरण कर समापन किया गया। इस अवसर पर अबदुल अहद, सहायक प्रशिक्षक , ललित पंत , भुपेश कुमार, गौरव त्यागी,  अंशू रानी, अंश. मानदेय प्रशिक्षक/प्रशिक्षिका मेरठ ,समस्त स्टाफ एवं समस्त गणमान व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

 ये रहे विजेता 

42 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे सी0सी0एस0 के हंस प्रथम मोहित द्वितीय अंगद भैसाला एवं तनिशक सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

48 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे सी0सी0एस0 के वंश सोम प्रथम अनिरूध द्वितीय ईशू एवं वंश तोमर सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

57 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे मेरठ छात्रावास के चेतन प्रथम अंश कुमार द्वितीय आयुष एवं सुरदीप सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

61 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे राजेश एकेडमी के विशाल प्रथम कपिल द्वितीय कुशाग्र एवं प्रमोद सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

65 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे मेरठ छात्रावास के सौरव प्रथम अर्जुन द्वितीय शिवा एवं यश सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

70 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे मेरठ सी0सी0एस0 के मुकुल प्रथम हर्ष द्वितीय आशिष यादव एवं विवेक यादव सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

74 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे मेरठ सी0सी0एस0 के अर्जुन प्रथम यश द्वितीय कुनाल एवं विवेक अलबक्स सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

82 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे मेरठ सी0सी0एस0 के सूरज प्रथम श्रियांशु शुक्ला द्वितीय नवनीत एवं तुषार चौधरी सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

86 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे मेरठ सत्यत एकेडमी के शशांक त्यागी प्रथम लविश द्वितीय निशांत एवं साक्ष सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

92 कि0ग्रा0 भार वर्ग मे मेरठ सी0सी0एस0 के अरविन्द प्रथम निखिल द्वितीय अर्जुन यादव एवं संजीव सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts