चाइनीज मांझे को लेकर पुलिसऑफिस का घेराव
मेरठ। जिले में चाइनीज मांझे से हुई दो लोगों की मौत और कई अन्य लोगों के घायल होने के बाद स्थिति गंभीर हो गई है। शुक्रवार को यथार्थ सारथी सामाजिक संस्था ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।संस्था की अध्यक्ष जूही त्यागी ने एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा को शिकायती पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए।
जूही त्यागी ने बताया कि जिले में चाइनीज मांझे का प्रकोप लगातार जारी है। इससे न केवल दो लोगों की जान जा चुकी है, बल्कि एक होमगार्ड और एक बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। उन्होंने एक चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा दुकानों से जब्त किया गया चाइनीज मांझा थानों में जमा किया जाता है, लेकिन बाद में वह बच्चों और दुकानदारों को वापस कर दिया जाता है। इस कारण चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान निष्प्रभावी हो रहा है।संस्था ने एसएसपी से मांग की है कि चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जब्त किए गए मांझे को तत्काल नष्ट करने की भी मांग की गई है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। यह कार्रवाई शहर में चाइनीज मांझे के बढ़ते उपयोग और उससे हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
No comments:
Post a Comment