धमाकों से दहला जबलपुर ,पटाखा बाजार में लगी भीषण आग 

5 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में जुटी 

जबलपुर ,एजेंसी। जबलपुर के पटाखा बाजार में रविवार को भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गईं। पटाखा बाजार में जैसे ही आग लगी उसके बाद एक-एककर पटाखे फूटने लगे। दमकल विभाग की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।

-कठौंदा स्थित पटाखा की थोक बाजार में रविवार की शाम आग लग गई जिसकी जद में कई दुकानें आ गईं, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटाखा बाजार में आग लगने से एक के बाद एक पटाखों की आवाज सुनाई दी। कहा तो यहां तक जा रहा है कि पटाखों की आवाज कई किमी दूर तक सुनी गई है।

एसएचओ वीरेंद्र पवार ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। लगभग 3-4 दुकानों में आग लगने की पुष्टि हुई है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।पटाखा बाजार में आग लगने से अफरातफरी मच गई। दुकान मालिकों और ग्राहकों वहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts