लखनऊ में बच्ची से रेप के आरोपी को गोली मारी
पुलिस ने गाजीपुर इलाके में घेरा तो फायरिंग की; 3 साल की मासूम अस्पताल में भर्ती
लखनऊ।लखनऊ में तीन साल की बच्ची से रेप करने वाले आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। आरोपी पड़ोस में रहने वाली बच्ची के साथ रेप के बाद फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में कई इलाकों में दबिश दी। बंधा रोड पर आरोपी के मौजूदगी की सूचना मिली।
आरोपी कुंदन रात 3 बजे लवकुश नगर मजार के पास मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को देख वह भागने लगा, फिर फायरिंग कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इलाज के लिए कुंदन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।आरोपी कुंदन कश्यप ने गाजीपुर इलाके में रेप की वारदात को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी सोमवार की रात 10 बजे पुलिस को मिली। पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी।
No comments:
Post a Comment