मुजफ्फरनगर के युवक की सिर कूचलकर हत्या

 जंगल में मिला शव, किसान ने देखते ही पुलिस को सूचना दी

मेरठ ।  सरधना थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग के पास भलसोना गांव के जंगल में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के सोरम गांव निवासी मोहन पुत्र बृजपाल के रूप में हुई।

 स्थानीय किसान जब अपने खेत में काम कर रहा था, तब उसने शव को देखा और तुरंत ग्रामीणों व पुलिस को सूचित किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपियों ने मोहन की हत्या सिर पर ईंटों से वार कर की और फिर शव को छिपाने के लिए जंगल में फेंक दिया।मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की और परिजनों को सूचित किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। मृतक के भाई मनोज ने सरधना थाने में शाहपुर निवासी अमित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts