अपने को डिप्टी कहने वाले की डीएम की सुनवाई में खुली पोल 

फर्जी आईकार्ड लेकर पहुंची जनसुनवाई में ,हिरासत में लिया गया 

कानपुर ,एजेंसी।  कानपुर से एक हैरतअगेंज मामला सामने आया है।कानपुर कलेक्ट्रेट में एक युवक हरियाणा का डिप्टी एसपी बनाकर पहुंचा।लेकिन थोडी देर में उसकी पोल खुल गयी। जनसुनवाई में पहुंचे युवक को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ डीएम के स्टेनो की ओर से तहरीर दी गयी है। 

जानकारी के मुताबिक युवक जनसुनवाई के दौरान अपने पूरे प्रोटोकॉल से दाखिल हुआ और अपनी बंदूक की वरासत नामा करने की बात जिलाधिकारी से कहने लगा।संदेह होने पर जिलाधिकारी ने जब उसका परिचय पूछा तो उसने अपना नाम धर्मेंद्र बताते हुए हरियाणा में डिप्टी एसपी होने की बात कही।धर्मेंद्र ने जो कार्ड जिलाधिकारी को दिखाया उस पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया साइबर क्राइम हरियाणा पुलिस के साथी गृह मंत्रालय लोगों बना हुआ था।आई कार्ड पर फर्जी गृह मंत्रालय का लोगो देखकर डीएम ने तुरंत कचहरी चौकी इंचार्ज को बुलाया और युवक की जांच पड़ताल को कहा । इसके बाद डीएम ऑफिस के स्टोनों की ओर से पुलिस को तहरीर लिख कर दी गई। तहरीर के मुताबिक, संदिग्ध युवक धर्मेंद्र के पास से जो आईडी कार्ड बरामद हुआ उसे पर प्रिंसिपल प्रोडक्ट ओनर ग्रेड वन भी लिखा हुआ था।

युवक धर्मेंद्र शर्मा के आई कार्ड पर उसकी रैंक ऑफिसर और जॉइनिंग डेट 27 जनवरी 2021 लिखी हुई थी, जबकि के टाइप में फाइनेंशियल फ्रॉड डिटेक्ट सन रिमोट पन इंडिया और ऑर्गेनाइजेशन का नाम सर ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशन लिखा था। सबसे बड़ी बात यह थी कि इस आई कार्ड पर कानपुर के चकेरी थाने की भी मोहर लगी हुई थी।

 जिलाधिकारी ने बताया कि कार्ड के ऊपर भारत सरकार साइबर क्राइम पुलिस हरियाणा के साथ ही गृह मंत्रालय और साइबर क्राइम यूनिट का भी लोगों लगा दिखा। ऐसे में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जब उससे पूछताछ करी तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाया।

वहीं आई कार्ड पर थाना चकेरी की मोहर देखने के बाद जब एसीपी चकरी दिलीप सिंह से बात करी गई तो उन्होंने बताया कि आई कार्ड पर जो भी हस्ताक्षर है वह ना तो पूर्व इंस्पेक्टर के हैं और ना ही वर्तमान में तैनात इंस्पेक्टर के हैं। आई कार्ड में हरियाणा का नाम पता लिखा है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts