अतुल प्रधान ने उठाया ओवरलोडेड ट्रकों का मुद़दा

सड़क पर गिरे ट्रक को देखकर बोले  सरकार ऐसे वाहनों पर रोक क्यों नहीं लगाती

मेरठ।  सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने ओवरलोडिंग का मुद्दा उठाया है। शनिवार को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक से लौटते वक्त विधायक को नहर के पास एक ओवरलोडेड ट्रक गिरा दिखा। ट्रक में गन्ने भरे थे। अधिक वजन के कारण ट्रक सड़क पर ही पलट गया। गनीमत थी कि किसी की जान नहीं गई।पलटे ट्रक को देखकर विधायक रुके और वहीं से वीडियो बनाते हुए यह मुद्दा उठाया। विधायक ने सरकार वह मुख्यमंत्री से ओवरलोडिंग का टाइम लागू करने को कहा है।

ये वीडियो सरधना गंग नहर के गांव अहमदाबाद के पास का है। वीडियो मे बता रहे कि ओवरलोड वाहनों के निरंतर घटनाएं हो रही है। आज शनिवार को भ्रमण के दौरान क्षेत्र में एक गन्ने से ओवरलोड भरा ट्रक पलटा दिखाई दिया। मौके पर लोगों ने बताया कि कई वाहन दबाने से बच गए। हमने पहले भी मेरठ के पूर्व जिलाधिकारी वह परिवहन अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया था। लेकिन अभी तक इस पर कोई भी संज्ञान नहीं ले गया है। उन्होंने मेरठ कलेक्ट्रेट इसका संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए की मांग की है ।

ओवरलोड वाहनों का टाइम निर्धारित किया जाए। रात्रि की समय ओवरलोड वहानो को चलाया जाए। ओवरलोड वाहनों की वजह से लगातार सरधना क्षेत्र में घटनाएं हो रही है अभी कुछ दिन पहले ओवरलोड गाने के ट्रक के नीचे दबने से एक महिला व बच्चों की मौत हुई थी। वही इंचोली थाना क्षेत्र में भी ओवरलोड वाहन को रोकने पर महिला पीटीओ पर हमला किया गया था। लेकिन प्रशासन व अधिकारी इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों पर ध्यान दें और इनका टाइम निर्धारित किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts