हाईटेंशन-लाइन की चपेट में आने से कैंटर और कार जले
दोनों वाहन चालकों ने कूदकर बचाई जान, जांच में जुटी पुलिस
बागपत।बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के बली बाघू मार्ग पर एक कैंटर विद्युत लाइन के तार की चपेट में आने से कैंटर में आग लग गई। कैंटर के बाद एक चिकित्सक की कार भी चपेट में आने से पूरी तरह जाकर रखा हो गईं । दोनों वाहन चालकों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे खड़ा कराया और पूरे मामले की जांच में जुटी है।
गाड़ी चालक चिकित्सा रोहित ने बताया कि वह एक निजी कार्यक्रम से मेरठ से वापस लौट रहे थे। तभी आगे चल रहा कैंटर विद्युत पोल से टकराया और हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे कैंटर में आग लगी और पीछे से उनकी गाड़ी में भी आग लग गई। कैंटर चालक और उनके परिवार ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे।
कुछ ही देर में दोनों वहां जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे खड़ा कराकर यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि कैंटर लाइन की चपेट में आया था। जिसके बाद दोनों धूं-धूं कर जलने लगे फिलहाल वाहन चालक सुरक्षित है और दोनों वाहन जलकर पूरी तरह खत्म हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment