होटल को बचाने के लिए एसएसपी से लगाई गुहार
बोले कुछ लोग होटल पर जबरन कब्जा करने का कर रहे प्रयास
मेरठ । आबूलेन स्थित होटल राजमहल का मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। सोमवार काे राजमहल होटल के संचालक के परिजनों व्यापारियों के साथ एसएसपी विपिन ताडा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी है। कप्तान ने न्याय का भरोसा दिलाया है।
व्यापारी जीतू नागपाल के नेतृत्व में होटल राजमहल के मालिक हिमांशु ढींगरा, दीपांशु ढींगरा व नीतू ढींगरा अपने शिकायती पत्र के साथ एस.एस.पी. से मिले। नीतू ढींगरा ने बताया कि एक महिला मीनू नंदा उर्फ सिमरन निवासी रजबन, व उसका परिवार पिछले एक वर्ष से उनको ब्लैकमेल कर रही है, जो 15 जनवरी को उनके होटल राजमहल पर अपने परिवार, अपने बेटे इशान व भाईयों के संग होटल पर आ धमके और रिसेप्शन काउंटर पर कब्जा करने लगी और गल्ले से 34080/-रुपये लूटकर ले गयी व अपना यू.पी.आई. कोड काउंटर पर चिपकाते हुए मैनेजर को धमकी देते हुए कहा कि यह सब मेरा और आज के बाद समस्त पेमेन्ट इस बार कोड में प्राप्त की जायेगी। 12500/- थाना सदर में पुलिस की मौजूदगी में मीनू नंदा द्वारा लौटाये गये जबकि 21580/- आज भी गल्ले से इस महिला व इसके साथियों द्वारा गायब किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि मीनू नंदा व उसके परिवार द्वारा लगातार उनसे 5 करोड़ की मोटी रकम ऐंठने का प्रयास किया जा रहा है। न देने के बदले यह महिला कानून का दुरुपयोग करते हुए लगातार हम पर झूठे आरोप व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। इस महिला के कारण हमारा व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। जब हमने मीनू नंदा के बारे में जानकारी जुटाई तो हमें पता चला कि इसके कई बदमाशों से गलत सम्बन्ध है व इसका काम ही इस प्रकार पैसा ऐंठना है। अब हमें पता चला है कि पूर्व में यह हमारे पिताजी को लगातार ब्लैमेलिंग कर उनसे भी पैसा लूटा है।इस प्रकार के गलत काम करना ही इस महिला की आमदनी का जरिया है। उनके पिता के जाने के बाद लगातार यह महिला हमारा उत्पीड़न कर रही है और हमारे परिवार के खिलाफ यह कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है।कप्तान ने न्याय का भरोसा दिया।मेरठव्यापार मंडल से जिला अध्यक्ष-जीतू नागपाल, महानगर अध्यक्ष शैकी वमी आबूलेन व्यापार संघ महामंत्री राजबीर सिंह, निशान, बाबु मलिक, अजय गेहरा, कामिल, विनीत शमी, सनी लाल, पुनीत रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment