हुकस्टेप हुक्का बार गाने पर प्रभु देवा और सनी लियोनी का धमाल
मुंबई। फिल्म बैडएस रवि कुमार का नया गाना "हुकस्टेप हुक्का बार" रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया पर यह धूम मचा रहा है। इस गाने में सनी लियोनी और प्रभु देवा की धमाकेदार जोड़ी देखने को मिल रही है, जो अब डांस फ्लोर पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
बैडएस रवि कुमार के मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए "हुकस्टेप हुक्का बार" गाना जारी किया है, जो अब हर पार्टी में धूम मचाने वाला है। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने अपनी आवाज दी है, जो अब पार्टी ट्रैक बन चुका है।
सनी लियोनी और प्रभु देवा की बेहतरीन केमिस्ट्री गाने में चार चांद लगा रही है। दोनों के डांस मूव्स एक-दूसरे से बिल्कुल मेल खाते हैं और उनकी ऊर्जा फैंस को झूमने पर मजबूर कर रही है।
No comments:
Post a Comment