यूपी जजेस जाइंट्स ने हासिल की जीत, दिव्याकांत सिंह राठौर बने मैन ऑफ द मैच

मेरठ। आईआईएमटी क्रिकेट अकादमी में आयोजित यूनिटी कप के सेकंड एडिशन के मैच में यूपी जजेस जाइंट्स ने हरियाणा जजेस को हराया। हरियाणा जजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।

हरियाणा जजेस की तरफ से विश्वास ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनका साथ दिया खुश ने, जिन्होंने 16 गेंदों पर 23 रन बनाए।

यूपी जजेस जाइंट्स ने 19 ओवर और 1 गेंद में लक्ष्य का पीछा कर लिया। यूपी जजेस की तरफ से दिव्याकांत सिंह राठौर ने 46 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनका साथ दिया परविंदर सिंह सिरसा, जिन्होंने 14 गेंदों पर 25 रन बनाए।

हरियाणा जजेस की तरफ से पारीक ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें बॉलर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

विश्वास को डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि दिव्याकांत सिंह राठौर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। परविंदर सिंह सिरसा को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। यूपी जजेस की तरफ से सुमित चौधरी को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया।

मैच के मुख्य अतिथि मनजीत सिंह, जिला जज, बुलंदशहर और गेस्ट ऑफ ऑनर श्रीमती संगीता एडीजे मेरठ, योगेश मोहनजी गुप्ता, चांसलर, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी और मयंक अग्रवाल, प्रो चांसलर, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी ने पुरस्कार वितरित किए।

इस मैच की पूरी जानकारी आईआईएमटी क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर उदित गौर ने दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts