9 दिन से लापता युवक का शव रोहटा के जोहड़ में मिला 

 टिकरी  से दोस्तों संग विवाह समारोह में आया था , परिजन बोले हत्या की गयी 

 सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी पुलिस 

मेरठ।9 ्दिन पूर्व बागपत के टिकरी से रोहटा में एक विवाह समारोह में दोस्तो संग आए युवक की हत्या कर दी गयी। उसका शव रविवार को गांव के जोड़ह में तैरता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जोहड़ से निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया है। वही शव मिलने की जानकारी मिलने पर थाने में पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस ने हत्यारापियों को पकड़ने की मांग की है। फिलहाल अज्ञात में  मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

टिकरी निवासी  वासू राठी गत 12 जनवरी को रोहटा में अपने दोस्तों संग कार में सवार होकर रोहटा में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आया था। दोस्त तो वापस लौट गये। लेकिन वासू के वापस नहीं लोटने पर उसके दोस्तों से पूछताछ की तो बताया गया वह रोहटा में रूक गया था। परिजनों ने उसका तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं चल पा रहा था। थक हार कर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी थी। रविवार को ग्रामीणों ने गांव के जोहड़ में एक युवक के शव को तैरता देख पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के शव को जोहड़ से बाहर निकाला गया तो शव वासू का निकला । फोटाे का मिलान करने के बाद परिजनो ंको युवक के बारे में जानकारी दी गयी। वासू की मौत की खबर सुनते परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन रोते बिलखते हुए थाने में पहुंचें। उन्होनें  वासू की हत्या का करने का आरोप गांव के युवकों  पर लगाया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीटी कैमरों को खंगालना आरंभ् कर दिया है। पुलिस को कुछ क्लू मिले है। फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।  

वहीं पूरे मामले में एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है युवक शादी में मेरठ आया था, यहां से लापता हुआ था। परिवार ने दो दिन पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी, उसके आधार पर पुलिस लगातार युवक की तलाश में लगी थी आज उसकी डेडबॉडी तालाब में मिली है। आसपास के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं, सुसाइड या हत्या क्या है इसकी जांच की जा रही है। वहीं परिवार व अन्य लोगोंसे भी पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts