प्रदीप कुमार अग्रवाल फ़िर बने मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष
अधिकतर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए
मेरठ । रविवार को मंदिर महादेव सर्राफा बाजार मेरठ शहर के प्रांगण में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनाव 2025 - 2027 में रविवार को कार्यकारणी की घोषणा कर दी गई।जिसमें अधिकतर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। सभी पदाधिकारियों बधाई दी गई।
चुनाव अधिकारी चंद्र प्रकाश रस्तोगी द्वारा बताया कि सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं तथा नामांकन करने की अंतिम तिथि शाम 5:00 बजे समाप्त हो गई थी ।जो भी नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं ,उसके आधार पर नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाता है।
इस अवसर पर उप चुनाव अधिकारी विजय गोयल, सहचुनाव अधिकारी अशोक कुमार दिल्ली वाले, प्रिशेन रस्तोगी एवं अंकित सिंहल भी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष पद के लिए प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री पद के लिए विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश प्रकाश अग्रवाल, लौकेश कुमार अग्रवाल, शम्मी सपरा एवं संदीप अग्रवाल, मंत्री पद के लिए नरेश माहेश्वरी,अनिल शारदा, बलराम जौहरी, निशांत रस्तौगी, विपिन अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, कोमल वर्मा एवं अंकित जैन एवं कोषाध्यक्ष के लिए मनोज कुमार गर्ग को निर्वाचित घोषित किया गया।
इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों के 31 पदों के लिए अमित कुमार अग्रवाल, प्रणव बंसल, दीपक रस्तोगी, अनिल कुमार रस्तोगी, उमंग अग्रवाल ,हंस कुमार जैन, अतुल कुमार जैन, दीपक कंसल, सुभाष चंद्र शर्मा चौबे जी ,राजेश अग्रवाल ,मुकुल अग्रवाल, हर्ष कुमार जैन, कमल शारदा, अनिल कुमार गर्ग,आलोक कुमार गुप्ता, सुशील कुमार रस्तोगी, संजय कुमार राठी, अभिषेक जैन, विशाल गौरव, अनुराग अग्रवाल ,अक्षत जैन, मितेश जैन, आशीष कौशिक, गोपाल अग्रवाल, मुकुल जैन, आलोक प्रकाश मांगलिक, सदर सर्राफा बाजार से अनिल कुमार जैन (बंटी),अनुज जैन, राकेश कुमार अग्रवाल (पप्पी),नितिन जैन एवं रोहित जैन को निर्वाचित घोषित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल जी ने विशेष आमंत्रित सदस्य कार्यकारिणी के रूप में श्री अनुज गर्ग चांदी वालों को कार्यालय प्रभारी के रूप में मनोनीत घोषित किया।
No comments:
Post a Comment