तीन दिन के आमरण अनशन पर बैठे हिंदू स्वाभिमान परिषद के अमित भारद्वाज
मांगे न मानने पर दी समाधि लेने की चेतावनी
मेरठ। हिंदू स्वाभिमान परिषद तथा क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम कर्मचारी संगठन मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में गांधी आश्रम प्रांगण मेरठ में पंडित अमित भारद्वाज द्वारा तीन दिवसीय आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है।
आमरण अनशन का शुभारंभ मां बगलामुखी की हवन पूजा के साथ किया गया। योगी तथा पीएमओ कार्यालय के आदेशों के पालन न करने के विरोध में यह अनशन शुरू कर दिया गया है ।गांधी आश्रम मेरठ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को पृथ्वी सिंह रावत संजीव सिंह तथा अरविंद श्रीवास्तव द्वारा अधिकतर भूमि को या तो यह बेच दिया गया है या फिर लीज पर दे दिया गया है ।जबकि 2012 में केंद्र सरकार के आदेश अनुसार गांधी आश्रम की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर ना तो बेची जा सकती है और ना ही लीज पर दी जा सकती है तथा गांधी आश्रम के कर्मचारियों द्वारा गोपालन करने वाले कर्मचारियों से योगी के आदेश के बावजूद ₹500 प्रति गोवंश के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी से जबरन काटे जा रहे हैं। अगर तीन दिन में आमरण अनशन से मांग पूरी नहीं हुई तो 13 जनवरी 2025 को अमित भारद्वाज द्वारा जीवित अवस्था में योगी के सम्मान में गांधी आश्रम प्रांगण में समाधि ले ली जाएगी
No comments:
Post a Comment