‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है सस्पेंस और सरप्राइज
मुंबई। स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा का किरदार निभा समृद्धि शुक्ला का कहना है कि इस शो का आगामी एपिसोड पूरी तरह से सस्पेंस और सरप्राइज से भरा होगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा का किरदार निभा रही समृद्धि शुक्ला ने कहा, शो के लेटेस्ट प्रोमो में एक नया किरदार अभिरा की जिंदगी में एंट्री करेगा, जो एक नए चैप्टर की शुरुआत करेगा, जो पूरी तरह से सस्पेंस और सरप्राइज से भरा होगा। यह नया किरदार आरके सिद्धार्थ शिवपुरी के निभाया जाएगा।
आरके अभिरा को कठिन समय से गुजरने में मदद करेगा, उसे फोकस रखने और उन घटनाओं से ध्यान भटकाने में मदद करेगा, जिन्होंने उसकी दुनिया को पलटकर रख दिया है। जैसे ही अभिरा आरके के साथ काम करना शुरू करती है, आरके उसे एक ऐसा रास्ता दिखाएगा, जिससे वह अपनी सारी परेशानियों को एक तरफ रखकर कुछ अच्छा कर सके। अरमान का अभिरा के खिलाफ गुस्से में लिया गया फैसला और विद्या का बदला लेने की सलाह इन दोनों का एक ही मकसद लगता है।अभिरा और अरमान के बीच दरार डालना, जिससे वे दोनों आगे बढ़ सकें।
यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ड्रामा कैसे आगे बढ़ता है, क्योंकि आरके अभिरा को ठीक करने में मदद करेगा, जबकि अरमान का गुस्से में लिया गया फैसला उनके भविष्य को खतरे में डाल सकता है। ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 9:30 बजे प्रसारित होता है।
No comments:
Post a Comment