वन विभाग ने पकड़ा शिकारियों का गिरोह
पशुओं के अवशेष और हथियार बरामद
मेरठ। शनिवार को वन विभाग को उस समय बडी सफलता मिली। जब उसने शिकारियों के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। जो जंगलों में जंगली पशुओं को शिकार करते थे। टीम ने पकडे गये लोगों के पास से पशुओं के अवेशष व हथियार को बरामद किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वनविभाग को जानकारी मिली कि मिश्रीपुर गांव के कुछ लोग असिलपुर गांव के पास शिकार कर रहे हैं। ये लोग जाल लगाकर जंगली सूअरों का शिकार करते हैं। सूचना पर शनिवार को वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारे कर दी।मौके पर 3 आरोपी अशोक कुमार , विनोद और मनोज को गिरफ्तार किया। तीनों मिश्रीपुर गांव के रहने वाले हैं। तीनों के पास से सूअर के अवशेष और हथियार मिले। टीम ने तीनों को पकड़कर थाने ले आई। तीनों से पूछताछ और बयानों के आधार पर तीनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं में वन अपराध जारी किया गया है। इन तीनों से 3 लाख तीस हजार का जुर्माना राशि जमा कराते हुए अभियुक्तों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की गई।
वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि शिकारियों के पास से हथियार, जाल, करीब 35 किलो मांस और सूअर के अवशेष बरामद किए गए। कार्यवाही की टीम में वन रक्षक राजेश्वर, दीपक, देवेंद्र गंगवार , वाचर असलम, धर्मेंद्र, रणबीर, दिनेश आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment