अनियत्रित कंटेनर ने कई वाहनों को रौंदा एक की मौत 15 घायल 

पुणे, एजेंसी।  पुणे में दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक अनियत्रिंत कंटेनर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया। एक व्यक्ति की मौत हो गयी।  हादसे के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई।लोग कंटेनर पर चढ़ गए और चालक की पिटाई कर दी। इस मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

 कंटेनर चाकन से शिक्रापुर की ओर जा रहा था. इस समय सड़क पर आने वाली सभी गाड़ियां आगे बढ़ने लगीं। इस दौरान कंटेनर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिसमें कई लोग गंभीर रुप घायल हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी नागरिकों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर का पीछा करना शुरू किया। पीछा करने के रोमांच को कुछ बाइक चालकों ने कैमरे में कैद कर लिया। वह वीडियो वायरल हो गया ।

इस कंटेनर ने शेलपिम्पलगांव में एक बड़े ट्रक और एक कार को उड़ा दिया. कार दूसरे ट्रक के नीचे घुस गई। इस कंटेनर ने चाकन में एक लड़की को टक्कर मार दी। उसका पैर उसके शरीर से अलग हो गया था। कंटेनर ने चपेट में करीब 10 से 15 लोग आ गए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts