प्रमेाट हुए आरएसओ मेरठ 
अनिमेष सक्सेना 

 मेरठ । मेरठ व सहारनपुर पर तैनात रहे अनिमेष सक्सेना को उसके कार्य को देखते हुए प्रमोशन मिल गया है। उप सचिव खेल विश्वजीत सिंह ने उनका स्थानान्तरण लखनऊ आरएसओ के पद कर दिया है। आरएसओ के पद के अतिरिक्त उन्हें गुरूगाेविंद सिंह स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ का प्राधानाचार्य , सचिव प्रबंध समिति उत्तर प्रदेश स्पोर्टस कालेजेज सोसाइटी लखनऊ अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। 

  जौनपुर में तैनात आरएसओ अतुल सिन्हा को कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम का नया आरएसओ बनाया गया है। शुक्रवार तक उनके आने की संभावना जताई जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts