सी एम ओ वॉरियर बना विजेता
फाइनल मुकाबले में सी एम ओ सुपर किंग को हराया
मेरठ । गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएमओ सुपर किंग एवं सीएमओ वॉरियर के बीच फाइनल मैच राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें विजेता सी एम ओ वॉरियर बना।
सीएमओ सुपर किंग के कप्तान डॉक्टर तरुण राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाए सीएमओ वॉरियर की टीम ने 19 ओवर में 148 बनाकर जीत दर्ज की ।विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई तथा इस मौके पर डॉ प्रवीण गौतम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी तथा डॉक्टर पी पी सिंह प्रधानाचार्य आर एफपीटेसी डॉक्टर विश्वास चौधरी सीएमएस किठौर हॉस्पिटल तथा डॉक्टर अल्ताफ अली डिविजनल हेल्थ ऑफिसर मेरठ डीसीपीएम हरपाल जी एनएचएम मेरठ तथा कॉमेंटेटर शाह आलम सीपीएम परीक्षितगढ़ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment