बंद मकान से 8 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद 

 शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गया था परिवार

मेरठ।लोहियानगर थाना क्षेत्र के हुमायूंनगर में अज्ञात चोरों ने सेक्शन कारोबारी के बंद मकान के ताले तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी के दौरान चोर निकट के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए।कारोबारी अपने मकान के ताले लगाकर परिवार के लोगों के साथ शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गया हुआ था। मंगलवार रात को जब वह परिवार के साथ अपने घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए कारोबारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं कारोबारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हुमायूंनगर निवासी आसिफ  सेक्शन कारोबारी है, आसिफ सोमवार को अपने मकान के ताले लगाकर परिवार के लोगों के साथ दिल्ली एक शादी समारोह में गया था। शादी का प्रोग्राम मंगलवार दिन का होने के चलते वह रात को वहीं रुक गया था।देर रात अज्ञात चोरों ने उसके मकान के ताले तोड़कर मकान में रखी 3 लाख 50 हजार रुपए की नकदी और करीब 4 लाख पचास हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी के दौरान चोर आसिफ के मकान के बराबर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए थे।

मंगलवार रात करीब 8 बजे आसिफ अपने परिवार के साथ अपने घर पहुंचा तो मकान के ताले टूटे देखकर उसके होश उड़ गए। आसिफ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वही पीड़ित आसिफ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts