साल के पहले  दिन रेलवे रोड ,पल्लवपुरम व देहली गेट  में मुकदमें  दर्ज 

 मेरठ।  नये साल  की  शुरूआत में शहर के तीन थानों में  मुकदमे दर्ज किए गये है। जिसमें पल्लपुरम थाने में आर्म्स एक्ट , देहली गेट में, अवैध शराब व रेलवे रोड थाने में जुए का मुकदमा दर्ज किया गया  है। 

थाना रेलवे रोड पुलिस ने रोडवेज अडडे के पास से चैकिंग के दौरान मुरसलीन निवासी मछेरान को जुआ खेलते हुूए पकड़ा पुलिस ने उसके पास से 1310  रूपये व ताश के पत्ते बरामद किए । उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 01/2025दर्ज किया गया है। देहली गेट  पुलिस ने चैकिंग के दौरान पूर्वा फैयाज अली को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया । उसके खिलाफ साल का पहला मुकदमा संख्या 01/25 दर्ज किया गया  है। वही  पल्लवपुरम पुलिस ने अपराधियो ंकी धरपकड़ के  लिए चलाए जा रही अभियान के तहत कृष्णानगर मंदिरा के पास से देशी तमंचे के साथ श्रीकांत निवासी  काे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाने में मुकदमा संख्या 01/2025 दर्ज किया गया है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts