एसएसपी  विपिन ताडा को मिला डीआईजी ग्रेड

एडीजी और डीआईजी ने लगाए प्रतीक रैंक-स्टार

मेरठ। जिले के  एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को नए साल में डीआईजी ग्रेड मिल गया है। बुधवार को एडीजी डीके ठाकुर और डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने उनको प्रतीक रैंक-स्टार लगाकर बधाई दी। डाॅ. विपिन ताडा 2012 बैच के आईपीएस हैं। डॉ. विपिन ताडा ने जून 2024 में मेरठ के एसएसपी का कार्यभार संभाला।

आईपीएस विपिन ताडा मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता मच्छी राम पेशे से वकील हैं। उनकी शुरूआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई। 10वीं में उन्हें 56 फीसदी और 12वीं में 62 फीसदी नंबर मिले थे। 2002 में पहले ही प्रयास में उन्होंने एमबीबीए प्रवेश परीक्षा पास की और पढ़ाई पूरी होने के बाद वह राजस्थान के एक सरकारी अस्तपताल में चिकित्साधिकारी बन गए।उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और 2011 में यूपीएससी परीक्षा पास की और आईपीएस के पद पर उनका चयन हुआ। साइकिल पर गश्त करते हुए उनकी फोटो को ट्वीट कर पीएम मोदी उनकी तारीफ कर चुके हैं।

वहीं, जनपद में नियुक्त 32 कंप्यूटर ऑपरेटर को रैंक-स्टार लगाकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने उनको बधाई दी।ग्रेड-ए से विभागीय परीक्षा में सफल होने पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर पदोन्नत होने पर एसएसपी द्वारा सभी को प्रतीक रैंक-स्टार लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts