नासिक में ट्रक की टेंपा से टक्कर में 6 की मौत
महाराष्ट्र,एजेंसी।नासिक-मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर ट्रक और टेंपो की भिड़ंत में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. भीषण हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबी-लंबी गाड़ियों की लाइनें लग गईं हैं. पुलिस मृतकों के शवों की शिनाख्त में जुटी है।हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा नासिक शहर के द्वारवा पुल पर हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क पर एक लोहे की रॉड से भरा हुआ ट्रक जा रहा था। वहीं 8-9 सवारियों को लेकर टेंपो जा रहा था। इसी दौरान टेंपो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। टेंपो में चार-पांच सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नासिक मुंबई मार्ग पर कई गाड़ियां खड़ी हो गई हैं और घायलों की बचाने की कोशिश करने लगीं।
हादसे के बाद अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को घटनास्थल से अलग कर शवों को टेंपो में से बाहर निकाला और घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने का काम किया गया है। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायलों को शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल भेजा गया है जहां पर उनके इलाज की व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment