स्क्रैप कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर दो भाइयों ने 67 लाख रुपये हड़पे

मेरठ। पुराने मोबाइल के स्क्रैप कारोबार में बड़े मुनाफे का झांसा देकर युवक से दो भाइयों ने 67 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने प्लॉट बेचकर और परिजनों व रिश्तेदारों से उधार लेकर रुपये दिए थे। अब वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रशीद नगर निवासी मोहम्मद फुरकान अहमद ने बताया कि मवाना क्षेत्र के भैसा गांव निवासी मोहम्मद साद और उसके भाई मोहम्मद शुएब से उनकी पुरानी जान-पहचान है। वर्ष-2021 में मोहम्मद साद व मोहम्मद शुएब उनके घर आए और साथ में काम करने की इच्छा जाहिर की। दोनों ने बताया कि पंजाब में उनका पुराने मोबाइल बोर्ड खरीदने-बेचने का काम है।

वहां उनके गोदाम हैं और काफी लड़के फेरी करके मोबाइल की दुकानों से, कबाड़ों के गोदाम से पुराने मोबाइल बोर्ड खरीदकर लाते हैं। बड़ी संख्या में हम भी कबाड़ियों से पुराने मोबाइल बोर्ड खरीदते हैं। फिर इन्हें इकट्ठा करके दिल्ली में बेचते हैं। इसमें काफी अच्छी बचत होती है। इन लोगों ने कहा कि हम आपके एजेंट के रूप में काम करेंगे और लाभ में से कुछ पैसे हमें दे देना। हम माल लाकर देंगे और फिर दिल्ली में बेचेंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts