लड़की बन कर लोगों के साथ की 4.84 लाख की ठगी, अब सलाखों के पीछे
मेरठ। ठगी करने के लिए लोग नये -नये रास्ते तलाश रहे है। पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो लड़की के विभिन्न नामों से लोगों के ठगी करता था। अब तक उसे ने लोगों से 4.84 लाख की ठगी की है। पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।
9 दिसंबर को उजैफ की इंस्टाग्राम आईडी पर निशा नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। दोनों के बीच मेसेज से बातचीत होने लगी। इसके बाद उसे फंसाकर जैद रुपये ऐंठता रहा। मुजफ्फरनगर के खालापार के रहने वाले जैद ने इंस्टाग्राम पर निशा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लिसाड़ी गेट के उजैफ को हनी ट्रैप में फंसाया। उजैफ ने थाने में अपनी शिकायत में बताया कि 9 दिसंबर को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर निशा कुरैशी नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उस पर लड़की की डीपी लगी थी। मुझे वो अच्छी लगी। हम दोनों के बीच मेसेज से बातचीत के बाद दोस्ती हो गई। आरोपी ने कुछ मजबूरी बताते हुए आईडी से 300 रुपये मांगे। उजैफ ने ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद व्हाट्सएप पर बातों का सिलसिला शुरू हो गया। आईडी से प्यार भरी बातें की गईं और उजैफ के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया गया।
पीड़ित उजैफ ने पुलिस को बताया कि निशा अक्सर उससे पैसे मांगने लगी। कभी वो अपनी पढ़ाई की बात कहकर फीस के पैसे मांगती, कभी दवाई तो कभी कुछ। निशा ने उजैफ से डिग्री निकलवाने और फीस जमा करने के लिए रुपये मांगे। 19 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच झूठ बोलकर उजैफ से 4.84 लाख रुपये ठग लिए। बार-बार पैसे मांगे जाने पर उजैफ को शक हुआ। उसने एक दिन निशा से कहा कि मेरी रकम वापस कर दो मुझे जरूरत है। तो निशा ने कहा कि पैसे नहीं दूंगी झूठे रेप केस में फंसा दूंगी।इसके बाद उजैफ ने निशा से नाता तोड़ लिया। उसे पैसे देने बंद कर दिए। पीड़ित उजैफ ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस से की थी। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी जैद को अरेस्ट किया। जैद ने बताया कि वो उजैफ से ठगी सारी रकम ऑनलाइन जुए में लगा दी और हार गया।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में जैद ने बताया कि उसने अपनी बहन का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर निशा कुरैशी, समायला खान, जैनुल कुरैशी आदि नाम से फर्जी आईडी इंस्टाग्राम पर बनाई थीं। इसमें इंस्टाग्राम से ही क्वीन नाम की आईडी से फोटो लेकर अपलोड किए थे। उजैफ से लड़की बनकर बात की और बहन के खाते में फोनपे के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करा लिए।जैद से की गई पूछताछ का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से कई फर्जी आईडी बना रखी हैं। नई उम्र के लड़के डीपी में सुंदर लड़की की फोटो देखकर दोस्ती करते हैं। उन्हें बेवकूफ बनाकर वह रुपये ठग लेता था। आरोपी को ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत है। इसमें वह ठगी गई सारी रकम हार गया।
एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपी जैद को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने उससे ठगी में इस्तेमाल किए दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
No comments:
Post a Comment