50 लाख रूपये के पटाखे बरामद
पुलिस ने देर की तीन गोदामों पर की छापेमारी
मेरठ। थाना दौराला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत की एक कॉलोनी में गोदाम में छापामारकर पचास लाख की पटाखों को बरामद किया है। पुलिस पटाखों को अपने कब्जे लेते हुए दो व्यापारियों को भी हिरासत में लिए है। जिनसे पुलिस पुछताछ करने में जुटी है।
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दौराला बाजार के व्यापारी प्रमोद, डब्बू उर्फ विवेक ने गोदाम में पटाखों का स्टॉक जमा कर रखा है। गोदाम बस्ती के बीच है। जिस पर पुलिस ने टीम के साथ गोदाम पर छापेमारी की तो पुलिस को पटाखाें का जखीरा मिला। पुलिस पटाखों को अपने कब्जे में लेते हुए दोनो व्यापारियों को हिरासत में ले लिया। वही गोदाम पर छापेमारी की सूचना पर व्यापारी दोैराला थाने में पहुंचे। उन्होनें इसका विरोध किया। लेकिन थाना प्रभारी उत्तम सिंह ने कहा हिरासत में लिए गये व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है। आखिरकार दीपावली न होने के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में पटाखे रखने का क्या औचित्य था।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर को बुधवार देर रात दौराला कस्बे में अलग-अलग जगहों पर तीन गोदामों में भारी मात्रा में पटाखे रखे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन टीम बनाकर एक साथ तीनों गोदामों पर छापा मारा। तीनों गोदाम से पटाखों को चार डीसीएम में भर कर जब्त किया गया। एसपी ने बताया कि पटाखों की बाजार के हिसाब से कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। गोदाम मालिकों का पता लगाया जा रहा है। मौके से दो मजदूर मिले हैं।
No comments:
Post a Comment