दामाद के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर ससुर ने की  करोड़ों की हेराफेरी

 61 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा किया 

मेरठ।जीएसटी चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपने दामाद की पहचान का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया। शिकायत करने पर दामाद को जान से मारने की धमकी दी गयी है। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगायी है। 

बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर निवासी अजब सिंह के ससुर ने लोन दिलाने के बहाने उनके दस्तावेज हासिल किए और उनके नाम पर एक फर्जी कंपनी 'ज्योति ट्रेडिंग' खोल दी।मीरापुर के मुक्करमपुरा निवासी सुभाष कुमार ने किन्नौनी के नरेंद्र बालियान और दिल्ली निवासी नितिन के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया। आरोपियों ने अजब सिंह के बैंक खाते में 61 करोड़ रुपये की संदिग्ध ट्रांजैक्शन की, जिसकी जानकारी पीड़ित को तब हुई जब बैंक से फोन आया। जब अजब सिंह ने इस बारे में अपने ससुर से पूछताछ की, तो उन्होंने धमकी देकर चुप रहने को कहा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, अब एक नया मोड़ आया है जब पीड़ित ने मुकदमे के विवेचक पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एसएसपी से विवेचक को बदलने की मांग की है। यह मामला मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे बड़े जीएसटी घोटाले का हिस्सा प्रतीत होता है, जहां फर्जी कंपनियों के माध्यम से सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है।इसके बाद पीड़ित आरोपी ससुर और उसके गैंग के साथियों के साथ अधिकारियों के पास पहुंचा। अधिकारियों के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर दिया गया और जांच शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपियों ने अजब सिंह को डराने के लिए उसके खिलाफ मारपीट का मुकदमा लिखवा दिया।पीड़ित बुधवार को अधिकारियों के पास पहुंचा। उसका कहना है कि धोखाधड़ी को काफी समय होने के बाद भी कम में विवेचन अमित मिश्रा आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रहा है। पुलिस ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए मुकदमे के विवेचक को बदलने की मांग की है। और उसने आरोपियों से अपनी जान का भी खतरा जताया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts