स्किड गेम 3: खुल गया नई डॉल का राज

मुंबई। नेटफ्लिक्स के सबसे पॉपुलर शोज में से एक 'स्क्विड गेम' का सीजन 2 आ चुका है। एक बार फिर से जनता इस कोरियन शो के थ्रिल में खोती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर शो को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। कई लोगों का कहना है कि मेकर्स ने सीजन 2 में खेल की गुत्थी को सुलझाने के बजाय नई पहेलियां सामने रख दी हैं। वहीं कुछ फैंस शो की एंडिंग को लेकर कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं। तो आइए जानते हैं सीजन 2 की एंडिंग में क्या खास है और मेकर्स नए सीजन को ओटीटी पर कब तक उतारने वाले हैं।
स्क्वीड गेम 2 के 7 एपिसोड में कई उतार-चढ़ाव और कहानी के मोड़ देखने को मिलते हैं। पहले सीजन की तरह ही इस पार्ट में भी खेल की शुरुआत रेड और ब्लू लाइट से होती है। हालांकि इस बार प्लेयर 456 यानी की Seong-Gi-Hun अपनी तरफ से पूरी तरह से कोशिश करता है कि वो इस खूनी खेल से लोगों को बचा सके लेकिन उसका ये प्लान भी फेल हो जाता है कि क्योंकि इस बार गेम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। बढ़ती कहानी के साथ वो खुद को इसका हिस्सा बनता देखता है। शो का अंत आते आते वो अपनी टीम को खोता चला जाता है।


शो के आखिरी एपिसोड में देखा जाता है कि यॉन्ग-ही डॉल के अलावा एक नई मेल डॉल नजर आती है जो इशारा करती है कि नए सीजन में खूनी खेल और भी वीभत्स होने वाला है। मेकर्स ने कहानी को जिस मोड़ पर छोड़ा है वह एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाने का काम कर रहा है।
हो सकता है आने वाले सीजन में इन-हू जोकि गेम का फ्रंट मैन भी है वो अपने भाई ह्वांग-जुन हो के हाथों पकड़ा जाए। वहीं हम देखते हैं कि जुन हो की जान बचाने वाला आदमी भी उसके प्लान को खराब करने कोशिश करता है। तो ये देखना दिलचस्प होगा कि कैसे वो उस आईलैंड को ढूंढ पाता है जहां ये खूनी खेल खेला जा रहा है।
शो के अगले पार्ट की बाती की जाए तो हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि इसकी फाइनल पार्ट कब तक नेटफ्लिक्स पर उतारा जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका तीसरा सीजन अगले साल गर्मियों में रिलीज किया जा सकता है हालांकि फाइलन डेट के सामने आने में अभी वक्त है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts