ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई पुष्पा 2: द रूल
मुंबई। वर्ष 2024 की भारतीय सिने इतिहास की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई निर्देशक सुकुमार की अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2: द रूल ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है।
गौरतलब है कि अपने सिनेमाई प्रदर्शन के दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। ये फिल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और वर्ल्डवाइड भी ये दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। वहीं रिलीज के दो महीने बाद भी पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है। इन सबके बीच अब पुष्पा 2 : द रूल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी राज करने आ पहुंची है। फिल्म को सभी भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment