मुंबई। भारतीय टेलीविजन की दुनिया में कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो अपने स्टाइल, चालाकी और दमदार डायलॉग्स से अमिट छाप छोड़ जाते हैं। उन्हीं में से एक था उर्वशी ढोलकिया द्वारा निभाया गया किरदार 'कोमोलिका', जिन्होंने ऑन-स्क्रीन वैम्प के किरदार को ग्लैमर और बोल्डनेस से एक नई पहचान दी। अब अभिनेत्री इशिता गांगुली अपने नए किरदार चमकीली से दर्शकों का दिल जीतने और कोमोलिका जैसी आइकॉनिक पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।
शेमारू उमंग के शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' में इशिता 'चमकीली' का किरदार निभा रही हैं, जो तेज़ तर्रार, बेखौफ और बेहद प्रभावशाली है। चमकीली कोई आम किरदार नहीं है, उसका बिच्छू वाला टैटू और झुमके, होंठ पर रिंग और दमकता हुआ माँग टीका उसे सबसे अलग बनाते हैं।
इस किरदार को लेकर इशिता गांगुली खुद भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "चमकीली निडर, बेबाक और अपने फैसलों में अटल है। 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' की कहानी चमकीली और चैना के हवेली की सत्ता के टकराव के इर्द-गिर्द घूमती है। जहाँ चैना न्याय और परंपरा के लिए लड़ती है, वहीं चमकीली अपने मकसद के लिए चालाकी और साज़िशों का सहारा लेती है।
'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन', हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।
No comments:
Post a Comment