बच्चियों के सिर की हड्डियां तक तोड़ दीं

पति-पत्नी को रॉड से 10 बार मारा

5 हत्याओं की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

 नईम उसके साले ने दिया हत्याकांड को अंजाम 

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में  पति-पत्नी और 3 बच्चियों की हत्या निर्मम तरीके से की गई। हत्यारों ने मोईन और उसकी पत्नी आसमा के सिर पर लोहे की रॉड से 10 से अधिक बार वार किए। फिर पत्थर काटने वाली मशीन से दोनों का गला काट दिया।दोनों बड़ी बेटियों के सिर पर भी रॉड से हमला किया। बच्चियों के सिर की हडि्डयां तक तोड़ दी। एक साल की छोटी बेटी का गला घोंटकर मार डाला। इसका खुलासा शुक्रवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है।हत्या करने से पहले आरोपियों ने परिवार के सदस्यों को खाने में नशीली चीज खिलाई थी या नहीं, ये क्लियर नहीं है। सभी का बिसरा जांच के लिए गाजियाबाद भेजा जाएगा।पुलिस ने हत्या में शामिल सौतेले भाई तसलीम और भाभी नजराना को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी नईम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। उसकी तलाश में तीन टीमें लगी हुई हैं। मोईन की लास्ट लोकेशन अजमेर में मिली है।

बतादें लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन कालोनी में मिस्त्री मोईन अपनी पत्नी आसमा और 3 बेटियों अक्सा (8), अजीजा (4) अलईफ्सा (1) के साथ किराए के मकान में रहते थे। गुरुवार को परिवार के पांचों लोगों की हत्या कर दी गई थी। घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले थे। जबकि उनकी तीन बेटियों की लाश को बोरी में भर कर बॉक्स में छिपाया गया था।देर रात आसमा के भाई शमीम ने तहरीर दी। जिसमें आसमा की देवरानी नजराना और दो भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

हत्याकांड का मुख्य आरोपी नईम बाबा है। जो अभी तक फरार है। नईम तांत्रिक है। शुक्रवार देर रात मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने आरोपी नईम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया। उसकी तलाश में पुलिस की 5 टीमें राजस्थान और उत्तराखंड भेजी गई हैं।वहीं पुलिस ने शुक्रवार देर रात रुड़की से एक स्कूल संचालक को भी हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि इस हत्याकांड की साजिश नईम ने रची थी।

गुरुवार सुबह 6 बजे मोईन के घर से लौटा था नईम

पुलिस पूछताछ में तसलीम ने बताया- नईम बुधवार रात मोईन के घर रुका था। गुरुवार सुबह 6 बजे लौटा। लेकिन घर पर बताया था कि वो पैतृक गांव किठौर गया था।रात को करीब पौने नौ बजे नईम को उसके बेटे अब्दुल्ला ने फोन कर इस हत्याकांड के बारे में बताया। इसके बाद से नईम का फोन बंद हो गया।

हत्याकांड में उसके साले सलमान का नाम भी जुड़ रहा है। माना जा रहा है कि नईम ने अपने साले सलमान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। वह महाराष्ट्र से उसके साथ आया था।

बेटियों पर रखता था बुरी नजर

वहीं पुलिस को शक है कि नईम से मोईन के परिवार ने तंत्र-मंत्र या बेटा होने की चाहत में नजदीकी बढ़ाई होगी। इस बीच हो सकता है कि उसके अवैध संबंध हो गए हों या फिर मोईन की बेटियों पर गलत नजर रखता हो। जिसका पता चलने पर उसने हत्याकांड को अंजाम दिया।

अजमेर में मिली नईम की लास्ट लोकेशन

शुक्रवार की रात 8: 55 बजे नईम और उसके साले का मोबाइल बंद हो गया। दोनों की लोकेशन अजमेर की आ रही है। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में गईं हैं। नासिक भी टीम गई है। करीब 10 साल पहले नईम पत्नी और बेटे अब्दुला को छोड़कर महाराष्ट्र के नासिक में जाकर रहने लगा था। वहां पर उसने तांत्रिक क्रिया का काम शुरू किया। नईम ने वहां पर दूसरा निकाह कर लिया। सोमवार को नईम साले सलमान के संग मेरठ में आया था।

तसलीम ने किया गुमराह, पुलिस को बताया अपना गलत नाम

तसलीम के मुताबिक गुरुवार शाम साढ़े छह बजे उसके पास भाभी नजराना का फोन आया कि मोईन का परिवार लापता है। फोन नहीं लग रहा है और बाहर से ताला बंद है। इसके बाद तसलीम ने अपने साले अशरफ को घटना के बारे में बताया। कहा-हम पुलिस को बताने जा रहे हैं।मगर वह पुलिस को बताने की बजाए मोईन के घर पहुंच गया। यहां उसका सगा भाई मोमिन भी था। इसके बाद तसलीम ने घर में झांकना शुरू किया। फिर छत पर चढ़कर देखा। यहां पर उसने पड़ोसियों से गेट तोड़ने की बात कही। इसके बाद तसलीम ने गेट का ताला तुड़वा दिया।अंदर घुसा और लोगों से कहा कि बेड में देखो हो सकता हो इसमें हों। पुलिस को तसलीम ने पहले गुमराह किया। पहले उसने अपना नाम सलीम बताया था।

मोईन के 7 भाई, इसमें 2 सौतेले

मोइन के चार सगे भाई सलीम, अमजद, कलीम और मोमीन और 2 बहने हैं। जबकि तसलीम और नईम उसके सौतेले दो भाई हैं।

8 टीमें आरोपियों की तलाश में दे रहीं दबिश

वहीं पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि नईम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। मोईन के सौतेले भाई नईम की गतिविधि और सर्विलांस से मिले सबूत उसकी तरफ हत्या करने का इशारा कर रहे हैं। नईम की धरपकड़ को लेकर पुलिस की तीन टीमों को बाहर भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts