वैरायटी 0238 के विस्थापन को लेकर बैठक का आयोजन 

मेरठ। शुक्रवार को सहकारी गन्ना विकास समिति, मवाना के किसान भवन में गन्ना विकास विभाग एवं इफको मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में जिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप गन्ना आयुक्त परिक्षेत्र मेरठ राजेश मिश्र ने गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले गन्ना पर्यवेक्षकों एवं चीनी मिल के फील्ड स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा गन्ना कृषकों की आय में वृद्धि हेतु आवश्यक है कि कृषकों के उत्पाद की गुणवत्ता एवं उत्पादकता अच्छी हो। कृषकों की आय में वृद्धि के फलस्वरूप ही देश की आर्थिक उन्नति सम्भव है। कृषि आधारित गोष्ठियों एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से ही गन्ना किसानों के मध्य 0238 गन्ना किस्म का विस्थापन कर अन्य स्वीकृत गन्ना किस्मों 13235, 15023, 16202, 0118, 15466 आदि को बोने के लिए उन्हे प्रेरित किया जा सकता है। उन्होने यह भी कहा व्यापक प्रचार-प्रसार से ही किसानो के मध्य गन्ने का अधिकाधिक उत्पादन करने की स्वस्थ्य प्रतिस्पधा कायम हो सकेगी, साथ ही किसी भी प्रजाति का लगभग 40 प्रतिशत तक क्षेत्र करने की बात कही। आयोजित इस जिला सहकारी संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सहकारी गन्ना विकास समिति लि. मवाना के अध्यक्ष  विनोद भाटी ने संगोष्ठी में उपस्थित चीनी मिल के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि मिल का फील्ड स्टाफ क्षेत्र में गन्ना किसानो से प्रत्यक्ष संवाद कर गन्ना खेती की नई तकनीकों का प्रचार-प्रसार करने करें।

इफको लखनऊ के उप महा प्रबंधक  यतेंद्र तेवतिया ने संगोष्ठी में नैनो यूरिया नैनो डीएपी के प्रयोग का आह्वान किया। उन्होंने गन्ना फसलों में इफको द्वारा निर्मित इफको पौध विकास प्रोत्साहक (सागरिका तरल), इफको जैव उर्वरक (कंसोर्टियों तरल), इफको जल घुलनशील उर्वरक, इफको विशिष्ट उर्वरक, के प्रयोग की आवश्यकता, तरीका इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ही इफको एम सी क्रॉप साइंस से श्री धर्मेंद्र सिंह ने 0238 गन्ना किस्म में लाल सड़न रोग के रोकथाम, नियत्रण तथा गन्ना फसल में लगने वाली अन्य बीमारियों एवं कीट की रोकथाम के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम में चीनी मिल मवाना के उप महाप्रबंधक  हरिओम शर्मा ने गन्ना फसल में बीज उपचार, भूमि उपचार, फसल सुरक्षा एवं प्रजातीय बदलाव पर अपने विचार रखे। आज आयोजित इस गोष्ठी में सम्भागीय विख्यापन अधिकारी, मेरठ, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, मवाना, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति, मवाना, मवाना चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक  अभिषेक श्रीवास्तव एवं मवाना गन्ना समिति क्षेत्र के गन्ना पर्यवेक्षकों एवं मवाना चीनी मिल के फील्ड स्टाफ सहित लगभग 110 कृषकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन इफको मेरठ के क्षेत्र प्रबंधक,  कृष्ण कुमार ने किया तथा गन्ना फसल में प्रयोग होने वाले इफको के अन्य उत्पादों के प्रयोग की विधि के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को अन्य सूचनाए प्रदान की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts