राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का समापन समारोह
मेरठ ।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का समापन समारोह शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर डीएम डा. वी के सिंह मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डा. वी.के.सिंह, जिलाधिकारी, के करकमलों द्वारा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित भाषण, चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया है एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के अवसर पर मानव श्रृखला बनाने में सहयोग करने वाले विभागों/संस्थान/एन.जी.ओ./ट्रां सपोर्ट एसोसिएशन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिये श्रीमती नीरा तोमर, प्रधानाचार्या, श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इन्टर कॉलेज, मटौर, मेरठ को गुड सेमेरिटन के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जादूगर वी0 सम्राट ने भी छात्र-छात्राओं को जादू के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। बालेराम बृजभूषण शिशु मन्दिर के छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का भाषण भी कार्यक्रम में कराया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह के आयोजन की समस्त तैयारी श्री राजेश कर्दम, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ के द्वारा की गयी।
इस अवसर पर नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) मेरठ, आयुष विक्रम सिंह, एस0पी0सिटी, मेरठ, राजकुमार सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ, हिमेश तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, मेरठ, राजेश कर्दम, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मेरठ, प्रीति पांडेय, यात्रीकर अधिकारी, मेरठ, अमरजीत पिंकी चिन्योटी, अध्यक्ष, यू0पी0 मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मेरठ जोन, विनय कुमार शाही, यातायात प्रभारी मेरठ अमित नगर, अध्यक्ष मिशिका सोसायटी, मेरठ, श्री मनीष सैनी, श्री आरके सैनी प्रधानाचार्य द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, मेरठ, विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment