बाबा साहब पर अपमान जनक टिप्पणी करने पर सपाईयों ने किया विरोध प्रदर्शन 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के मुख्य गेट पर सपा लोहिया वाहिनी के नेतृत्व में बाबा साहब पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में अमित शाह माफी मांगो और अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए।

 सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष शशिकांत गौतम ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर के चाहने वालों को स्वर्ग नहीं स्वर ही अवश्य चाहिए। संविधान के शिल्पकार के प्रति ऐसी घृणित सोच 𝐁𝐉𝐏 और 𝐑𝐒𝐒 की पाठशाला से ही पनपती है। देश के 𝟏𝟎𝟎 करोड़ से अधिक वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, शोषित, उपहासित, दलित, पिछड़े, गरीब, अल्पसंख्यक एवं धर्मनिरपेक्षता, बन्धुता और संविधान में यकीन रखने वाले न्यायप्रिय लोगों के लिए बाबा साहेब अंबेडकर भगवान से भी कम भी नहीं है। बाबा साहेब ने करोड़ों लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाकर इसी जीवन में जीते-जी ही मोक्ष प्रदान कर दिया।संविधान निर्माता के प्रति मा॰ गृहमंत्री की ऐसी संकीर्ण सोच की हम निंदा तथा माफ़ी और इस्तीफे की माँग करते है।इस मौके पर प्रदेश सचिव युवजन सभा नकुल स्याल, मुकेश जाटव महानगर अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी, खुशवेंद्र प्रताप, पवनीश यादव, अमरीश कुमार, विपिन वर्मा,गौरव,  निक्की वर्मा व अन्य रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts