आईआईएमटी विवि पहुंचे फिल्म अभिनेता सुमन तलवार
विवि में मिल रहीं खेल सुविधाओं की सराहना की
- मार्शल आर्ट लड़कियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरीः सुमन तलवार
मेरठ। महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों या अपराधों को रोकने के लिये आवश्यक है की हम अपनी बच्चियों को पांच साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट सिखाना शुरु करें। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आये स्टार अभिनेता सुमन तलवार ने कहा कि मार्शल आर्ट युवाओं को सिर्फ योद्धा ही नहीं बनाता बल्कि हर मौके का सामना करने की ताकत भी देता है।
तमिल, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में 800 से ज्यादा फिल्मों में हर तरह के किरदार को जी चुके स्टार अभिनेता सुमन तलवार बुधवार को आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ में पहुंचे। आईआईएमटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता व प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। आईआईएमटी परिसर का भ्रमण करते हुए अभिनेता सुमन तलवार ने विश्वविद्यालय में दी जा रही खेल सुविधाओं की सराहना की। एक ही परिसर में विशाल क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी ग्राउंड, स्वीमिंग पूल, बॉस्केटबॉल और बॉलीबॉल कोर्ट, ग्राउंड, बॉक्सिंग रिंग आदि देखकर सुमन तलवार ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सभागार में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दक्षिण भारत के सुपर स्टार सुमन ने बताया कि यहां वे बच्चों की प्रतिभा को तलाशने और तराशने के लिए आए हैं। जिन बच्चों में ऐसी काबिलियत हैं जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की जरुरत है उन्हें एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिलाने के लिए ही वे यहां पहुंचे हैं। सुमन तलवार ने कहा कि सिर्फ मार्शल आर्ट की स्किल्स की बदौलत ही उन्हें 18 साल की उम्र में पहली फिल्म में हीरो की भूमिका दी गई क्योंकि फिल्म में 6 फाइट सीक्वेंस थी। मार्शल आर्ट युवाओं को सिर्फ योद्धा ही नहीं बनाता बल्कि हर मौके का सामना करने की ताकत भी देता है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सभागार में छात्रों से मुखातिब सुमन तलवार ने कहा कि मार्शल आर्ट विद्यार्थियों को सिर्फ लड़ने के लिए नहीं बल्कि जिंदगी की हर एक चुनौती का सामना करने की ताकत देता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 10 साल की उम्र में मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया था और 18 साल की उम्र में पहले ब्लैक बेल्ट हासिल की। इसी मार्शल आर्ट की बदौलत कौन है फिल्म में पहला रोल मिला और उसके बाद 40 साल की उम्र में 800 से ज्यादा फिल्में वह 11 अलग-अलग भाषाओं में कर चुके हैं।
छात्रों को संबोधित करने के बाद उन्होंने आईआईएमटी विश्वविद्यालय में ही पत्रकारों से भी बातचीत की। पुष्पा फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने इसे सिरे से गलत बताया। उन्होंने दो तू कहा कि ऐसे किसी भी समझ के लिए सिर्फ समारोह की आयोजक ही जिम्मेदार होते हैं समारोह की आयोजकों की ग्रीन सिग्नल मिलाने के बाद ही अभिनेता वहां अपने प्रशंसकों से मिलने पहुंचते हैं। लिहाजा किसी भी दुर्घटना के लिए सिर्फ आयोजकों को ही जिम्मेदार करना और मानना चाहिए और उन्हें ही गिरफ्तार करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment