मेरठ में गंजों को तेल लगाने वाले 3 पकड़े

पुलिस ने दिल्ली-बिजनौर में छापा मारकर पकड़ा

लोग बोले- सिर में खुजली और जलन हो रही

मेरठ।मेरठ में गंजे लोगों के सिर पर बाल उगाने का दावा करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के नाम समीर, इमरान खान और सलमान है।तीनों आरोपी बिजनौर और दिल्ली के रहने वाले हैं। प्रहलाद नगर के रहने वाले शादाब राव ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी थी। उसी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया है।

तेल लगाकर बाल उगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में इन तीनों को अरेस्ट किया गया है। सीओ कोतवाली आशुतोष ने बताया कि तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। बाकी जांच की जा रही है।वो लोगों को सिर में बाल उगाने के नाम पर दवा देते हैं। शादाब ने बताया कि इस दवा से उसके अपने सिर में खुजली और एलर्जी हो गई। इसलिए उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। शादाब की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts