क्रिसमस को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक, गिफ्ट दुकानों पर उमड़ रही भीड़

बाजार में 100 से लेकर 10 हजार रुपए में बिक रहा क्रिसमस ट्री
दुकानों में बच्चे से लेकर बड़े अलग-किस्म के ले रहे गिफ्ट
 मेरठ।  क्रिसमस को लेकर बाजार गुलजार हो गया है। गिफ्ट की दुकान से लेकर केक की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। इस पर्व को खास बनाने के लिए दुकानों में एक से एक बढ़कर  गिफ्ट लाए गए हैं। बाजार में सांता क्लाज चरनी सेट स्टार बच्चों क ड्रेस, इलेक्ट्रिकल डेकरेशन आइटम, एक्समस ट्री जैसे विभिन्न सानान की खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं, महिला सबके लिए अलग-अलग किस्म के गिफ्ट नौजूद हैं। हालांकि सबसे अधिक क्रिसमस ट्री ही सेल हो रहे हैं। बाजार में 99 रुपए से लेकर गिफ्ट दुकानों में क्रिसमस ट्री बिक रहे है। 
क्रिसमस केक का बाजार भी काफी गर्म हो गया है। क्रिसमस केक के रेटों  चार गुणा वृद्वि दिखाई दे रही है। आबुलेन स्थित केक फैक्टी की संचालिका गरिमा मित्तल ने बताया इस बार सबसे अधिक प्लम और ड्राई फ्रूट कैक की बुकिंग ज्यादा हो रही है। उन्होने बताया इस केक में बिलकुल भी क्रीम नहीं मिलाया जा रहा है। इसमें ड्राइफ्रूट अधिक होता है। केक दो फ्लेवर में है एक वनीला दूसरा चाकलेट  केक की कीमत सौ रूपये लेकर चार सौरूपये है।  क्रेक से लेकर क्रिसमस ट्री सभी की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत तक का इजाफ भी हुआ है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts