के एल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया‘‘विंटर वंडरलैंड‘‘

 मेरठ। मंगलवार को केएल इंटरनेशनल स्कूल में  क्रिसमस का त्यौहार बड़े हर्षोल्लाह से क्रिसमस कार्निवल-‘‘विंटर वंडरलैंड‘‘ के रूप में मनाया गया।

 विद्यालय प्रांगण को क्रिसमस थीम पर सजाया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा धारण की। बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी विद्यालय में आयोजित किए गए प्लेस्टेशनों पर जाकर विभिन्न शैक्षणिक खेलों में पूर्ण उत्साह से भाग लिया, साथ ही नृत्य प्रस्तुतीकरण द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।



कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास एवं भाषा विकास हेतु  विभिन्न कक्षा स्तरों पर अलग-अलग गतिविधियों जैसे-क्रिसमस स्पेशल केक-डेशिंग, सेंटा बेल डेकोरेशन, सांता क्लॉज को ई-मेल लेखन, अनुच्छेद लेखन व संवाद लेखन आदि का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कुशलता का परिचय दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने विद्यार्थियों को क्रिसमस की बधाई दी व एक-दूसरे की मदद करने हेतु प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts