अज्ञात शव मिलने से सनसनी:पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा पहचान कराने में जुटी
मेरठ। थाना नौंचदी क्षेत्र के पीवीएस मॉल के पास एनी टाइम फिटनेस जिम के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव देखकर जिम के मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीती देर रात को पीवीएस मॉल के पास मौजूद एनीटाइम फिटनेस जिम के पास एक अज्ञात युवक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक बुधवार से सड़क किनारे लेटा हुआ था उसकी हालत काफी खराब थी और उसकी सर्दी लगने से मौत हो गई। जिम के मालिक आशीष ने बताया कि जब वह अपने जिम पर पहुंचे तो उनके जिम के पास एक युवक मृत पड़ा हुआ था।
उन्होंने मामले की जानकारी नौचंदी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment