मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के तत्वावधान में 50 बेड संयुक्त चिकित्सालय किठौर में डा रविन्द्र कुमार गोयल एस.एस . गोयल नोडल अधिकारी के नेतृत्व में जनरल हेल्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों की निशुल्क जांच की।
हेल्थ कैंप का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा विश्वास चौधरी ने फीता काट,हरित पौधा, दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में दिशा कलस्टर मेरठ के स्टाफ ने एचआईवी परामर्श,परीक्षण, सिफलिस जांच , एसटीआई प्रबंधन हिमोग्लोबिन ,मधुमेह, टीबी की जांच प्रसव पूर्व जांच , किशोर ,किशोरी को पर्रामश,फैमिली प्लानिंग परामर्श आदि की सेवाएं प्रदान की गयी। शिविर में डा सुनील कुमार, डा. आलोक नायक, डा गायत्री, डा.आशा ,डा. सारिका, डा. विनोद ,डा राजेश, डा.रमजान अली आदि ने मरीजों की जांच की परामर्श व दवाई उपलब्ध करायी। शिविर का सफल बनाने में के लिए समस्त टीम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
अस्पताल के अधीक्षक डा विश्वास चौधरी ने बताया हेल्थ शिविर में आसपास के गांवों के मरीजों की जांच की गयी। जांच करने के साथ मरीजों परामर्श देने के साथ निशुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी।
No comments:
Post a Comment