संयुक्त किसान संघर्ष समिति ने घेरा एमडीए कार्यालय

किसानों के प्रति सकारात्मक निर्णय न लेने से किसानों में रोष  

मेरठ। संयुक्त किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार को मेडा में गंगा नगर ,लोहिया नगर  व वेदव्यास पुरी के सैकडों ने मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाद जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने एमडीए के अधिकारियों पर आरोप लगाया बैठक में किसानों के प्रति अधिकारियो ंने सकारात्मक निर्णय नहीं लिया। 

समिति के अध्यक्ष देशपाल का कहना था मेडा के अधिकारियों ने प्राघिकरण की तीनों योजनाओं के किसानों को पूर्व बैठक में निर्धारित समय के अनुसार वार्ता के लिए बुलाया था। जिसमे यह तय किया जाना था कि कितने किसानेां को धनराशि दी जाएगी और कितने किसानेां को 2011 के सर्किल रेट पर विकसित भूंखड प्राधिकरण  की 106वी बैठक में समानता के आधार पर परिचालन किया जाएगा । लेकिन बैठक में किसानों के प्रति कोई सकारात्म निर्णय नहीं लिया गया है। जिसके कारण किसानों में भारी रोष है। किसानों ने चेतावनी देते हुए अनिश्चतिकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी। इस दौरान किसानों ने एमडीए  के वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts