केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार सरकारी केवल जुमले और झूठ के सहारे जनता को गुमराह कर रही-नरवाल
कांग्रेसियों ंने भाजपा पर जमकर हमला बोला
मेरठ।, सरकार से रोजगार मांगोगे तो हिंदू खतरे में,सरकार से महंगाई पर बात करोगे तो हिंदू खतरे में,सरकार से किसानों पर बात करोगे तो भाजपा उसको आतंकवादी बताएंगे, अडानी पर बात करोगे तो संविधान पर हमला बताएंगे भाजपा , उक्त बाते प्रभारी ने अपर चेंबर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.।
श्री नरवाल 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा के घेराव के संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपार चैंबर निकट जिमखाना मैदान पर मेरठ,गाजियाबाद, बिजनौर,बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर के जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश काजला व संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाक अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने की। श्री नरवाल ने कहा कि भाजपा सरकार गुजरात की कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश में बिजली कंपनियों का निजीकरण कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित उत्पीड़न एवं महिला उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और अन्य प्रदेशों को पीछे छोड़ रही है। राष्ट्रीय सचिव ने सभी 9 जिलों के जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारी से 18 दिसंबर के विधानसभा घेराव के लिये लखनऊ जाने वाले कार्यकर्ताओं की जिलेवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.। श्री नरवाल ने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा सभा चुनावों के हिसाब से संगठन तैयार किया जा रहा है।, विपक्ष में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी एकमात्र ऐसे नेता है जो लगातार मोदी योगी की जन विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक महासचिव मेरठ प्रभारी विजेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी केवल जुमले और झूठ के सहारे जनता को गुमराह कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, शिवराम वाल्मीकि,हरिकिशन अंबेडकर,मा चमन सिंह,योगी जाटव,धूम सिंह,रंजन शर्मा,के.के.सिंह, राकेश मिश्रा, महेंद्र गुर्जर, डॉ जफरुल्लाह, डॉ बबीता गुर्जर , किरण बाला,बबली देवी, राहिला बेगम, सुनीता मंडल,अहमद उल्ला. हरिकिशन प्रजापति,पंडित माया प्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, नवीन गुर्जर शिवकुमार शर्मा, ठाकुर तेजवीर सिंह, सलीम पठान, मुगीस जिलानी, डॉ अशोक आर्य, इकरामुद्दीन अंसारी, अनिल प्रेमी, अरविंद तालियांन, राहत अली, सरताज अहमद,के.डी शर्मा, संजय कटारिया,राज केसरी, रविंद्र सिंह,दुष्यंत सागर, युसूफ अंसारी खिरवा, इरशाद पुट्टी, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment