अमेरिकन किड्स साकेत नेपूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत के बच्चों व टीचिंग स्टाफ ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्कूल निदेशक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। छोटे छोटे बच्चों ने देश के ख्यातनाम वित्त व्यवस्थाक एवं दस वर्षों तक प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह जी को भावभीनी विदाई दी।सौरभ जैन सुमन ने बच्चों को बताया कि डॉ. साहब एक कुशल वित्त व्यवस्थापक थे। बेहद सहज, सरल स्वभाव के ऐसे प्रधानमंत्री जिनपर दस वर्ष तक कोई आरोप नहीं लगे। उन्होंने कहा कि देश को डा. मनमोहन सिंह पर सदैव गर्व रहेगा।
No comments:
Post a Comment