मेरठ पहुंचे स्वामी सत्यकृष्ण महाराज का स्वागत किया

मेरठ।  क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन नेबोकारो से क्रांतिधरा मेरठ आए हिंदुत्व के सुविख्यात संत स्वामी सत्यकृष्ण  महाराज काक्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने आतिथ्य किया । प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं नेता अमित जानी के भाई सौरभ अग्रवाल के साथ अनेक हिन्दू आंदोलनों से जुड़े विख्यात सनातनी संत स्वामी सत्यकृष्ण महारा दोपहर कवि सौरभ जैन सुमन के साकेत स्थित विद्यालय अमेरिकन किड्स में पहुंचे। देर तक धर्म एवं राजनीति पर चर्चा हुई। स्वामी जी ने कहा कि अपने धर्म के लिए जो कवि काव्य लिखता है वो ही सच मायने में वाल्मीकि और व्यास का वंशज कहलाने का अधिकारी है। उन्होंने कहा कि देश और धर्म से बढ़कर कुछ नहीं होता। उन्होंने कवि सौरभ जैन सुमन को निर्भीक कविताएं कहते रहने का आशीष दिया और कहा कि जब तक आपकी कविताओं में ओज है, राष्ट्र भक्ति है तब तक समाज आपके काव्य जान का अनुसरण करता रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts