2.48 लाख से अधिक  उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर उठाया सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ

- प्रथम चरण समाप्त होने में चार दिन शेष है "जल्दी आए, ज्यादा छूट पाए"

- पंजीकरण जनसेवा केंद्र, विभागीय कार्यालय या uppcl.org पर ऑनलाइन कराने की सुविधा

- 30 सितंबर 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में मिलेगी छूट

मेरठ। पीवीवीएनएल की  प्रबंध निदेशक  ईशा दुहन  ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में अपने निकटतम खण्ड कार्यालय में पहुंचकर प्रथम चरण समाप्त होने से पहले अधिकतम छूट का लाभ उठाए। प्रथम चरण 31 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है। प्रथम चरण समाप्त होने में चार दिन शेष है उपभोक्ता जल्दी आए, ज्यादा छूट पाए। 

प्रबंध निदेशक ने बताया कि पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि. मेरठ के अतर्गत घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थानों, औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. द्वारा "एकमुश्त समाधान योजना" 31जनवरी 2025 तक तीन चरणों में लागू की गई है। परंतु उपभोक्ता अधिकतम छूट के लिए 31दिसम्बर  तक पंजीकरण कराए और बकाए की मूल राशि का भुगतान कर सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ उठाए । 

उपरोक्त योजना के अंतर्गत मेरठ प्रथम और मेरठ द्वितीय क्षेत्र से लगभग 21599 गाजियाबाद प्रथम , गाजियाबाद द्वितीय  और गाजियाबाद तृतीय क्षेत्र से लगभग 19748, बुलन्दशहर क्षेत्र से लगभग 35420, मुजफ्फरनगर क्षेत्र से लगभग34128, सहारनपुर क्षेत्र से लगभग 21984नोएडा क्षेत्र से लगभग 8563, मुरादाबाद क्षेत्र से लगभग 49866 व गजरौला क्षेत्र से लगभग 37328 बकायेदारों द्वारा पंजीकरण करा कर योजना का लाभ उठा चुके है। योजना के अंतर्गत अब तक दो लाख अड़तालीस हज़ार दो सौ पैंतालीस उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण सरचार्ज  माफी  का  लाभ उठा  चुके हैं।

पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि० के अंतर्गत आने वाले उपरोक्त श्रेणी के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि प्रथम  चरण में पंजीकरण कराकर सरचार्ज में अधिकतम छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठायें। प्रथम चरण 31दिसम्बर  को समाप्त हो रहा है। कृपया इस अभूतपूर्व स्वर्णिम योजना में आज ही पंजीकरण कराकर एक मुश्त समाधान योजन का लाभ उठाए। ताकि विद्युत विच्छेदन एवं भू-राजस्व के रूप में वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके। योजना के बारे में किसी भी शंका के समाधान  हेतु पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि0 के हेल्प लाइन नंबर 1912 एवं टोल फ्री नम्बर 18001803002 पर संपर्क कर योजना के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts